जापान में…603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है…और इंडिया में लोगWhatsapp पर 11 लोगों को “ॐ नम: शिवाय:” भेजकरफ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।और तो और नही भेजा तोबुरी खबर की चेतावनी ओर दे देते है !
लेडी टीचर:= अगर
दुनिया में लड़की
नहीं हो तो क्या होगा?
स्टूडेंट:= कॉलेज़ वीरान
गलिया सुनसान
दुनियां परेसान
तन्हा इंसान
ना जानू
ना जान
हर तरफ
"जय हनुमान"
😅😅😂😂
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।
.
।।।रोड का काम चल रहा हे।।।
��भंवरलाल ठेकेदार��
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
लड़कियों को लड़का
स्मार्ट चाहिए
चाहे खुद का मुँह
वाइपर जैसा हो
😄😄😄😄😄
दिल्ली वाले पति ने लिखी शायरी
अर्ज किया है
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है