शादी से पहले "भगवान" से माँगा था,
अच्छी "पकाने" वाली देना..!!
साला...जल्दबाजी में
"खाना" बोलना ही भूल गया..!!
कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का चक्कर चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुंच गए और बोले:
कमलापसंद है ?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला: जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या, बवाल हो गया
दे चप्पल.... दे चप्पल.... दे चप्पल....
एक जमाना था जब प्यार में
लोग "अमर" होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार
में "अँधे" हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार
में लोग "तोतले" हो जाते हैं।
[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]
😂😂😂😜😜😜
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।