Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
😂भयानक मजाक😂
एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
Husband चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
😂😂😂😂
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
आज का ज्ञान: - गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए...,क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा...