चल कोई बात नही,
तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद,
इतनी भी तेरी औकात नहीं!!
😄😄😄😄😄
कोरोना से बचने का आसान घरेलू उपाय
250 ग्राम सौंफ लें, 250 ग्राम अजवाइन लें 250 ग्राम सरसो लें..
इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें
अब इन्हें अलग-अलग करें, किन्तु घर से नहीं निकलें।
अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली'
आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!