बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .
एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया
मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे
अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...
एक पुलिस वाला कपिल की बीवी को छेड़ रहा था
बीवी – मुझे लाइन मारने की कोशिश मत करना
पुलिसवाला – लेकिन आप पर हमारा दिल आ गया है
कपिल शर्मा – तुझे शर्म नहीं आती,
पुलिसवाला – अरे काहे की शर्म शर्मा जी
कपिल शर्मा-
.
अबे हाथ में डंडा लेके लाइन मारता है
सीधा डंडा मार 🙂 🙂
बीवी बेहोश
टीचर – अच्छा तो बच्चों
आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का
एक दोहा सुनाओ
बंटू –
कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय
टीचर बेहोश