पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 😝😝
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी –पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
Sholey ki team ne IPL me part liya,.Gabbar ke bowler ne 20 Over me 150 run diye aur extra me 200 run diye..Batao kyun?..Kyunki wicketkeepar thakur tha ..
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..जब साईकल Carrier फिटींग करकेआयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..तो deptt से जवाब आया :Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!CAREER या STANDअगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜