हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
ना ज़रुरत है चाँद सितारों की , ना ज़रूरत है फालतू यारों की , एक दोस्त चाहिए आपके जैसा ,जो watt लगा दे हज़ारों की… Happy New Year
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो हर सालदिलो के बिच दुरिया कुछ पलो के लिए ही सहीमिटा देते हो हर साल हर कोई एक दुशरे सेहैप्पी न्यू ईयर 2018
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहलेहर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहलेना सोचो के किस किस ने दिल दुखायासब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
साल की है ये आख़री रात, सुबह के नए के साथ |
करनी है एक दिल की बात, क्यों न खुशिया बांटे साथ-साथ |