सदा दूर रहो गम की परछाईयो से,सामना ना हो कभी तन्हाइयो से,हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से|नव वर्ष की शुभकामनाये...
इस नये साल मे खुशियों की बरसाते हो,प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,रंजिशे नफ़रते मिट जाए सदा के लिए,सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो!!
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 में आपके साथ
बस ऐसा ही 2021 में भी बनाये रखना।
नए साल की शुभकामनाएं
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करतेबुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करतेऔर हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिएजनवरी का इंतज़ार नहीं करते |
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |