ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है…. आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे.
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे ।
जब जब ये नया साल आया !
जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना होता हैं तुमसे !
नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !!
हैप्पी न्यू ईयर
“Naya Saal Aap Ke Jeevan Me,
Sare Dukho’onk Ko Mar De,
Sare Sukho’onk Ko Janam De,
Aur Aap Ko Unnat Kar De”
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नयानए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नयानए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंगनयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नयानए वर्ष हार्दिक बधाई