Dekh Behen
Dil aisa kisi ne mera toda,
OLX ke layak bhi na chhoda.
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की –
.
5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं 🙂
डॉक्टर बेहोश 🙂
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
"अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."
😍😀😂😊😜
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था