Naya saal, nayi ummeeden, naye vichar aur nayi shuruwat-bhagwan Karen aapki har dua haqeeqat ban jaye! Naye saal ki bahut bahut subhkamayen.
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
दुआओं की सौगात लिएदिल की गहराइयों सेचाँद की रौशनी सेफूलों के काग़ज़ परआपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
Happy new year
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलो में जगा देता है हर नया साल |