भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर..देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!!
पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर,क्या करे यही हैं,. कुदरत का दस्तूर,बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम,करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो
नए साल की दिन के साथ,
आपकी जिंदगी भी खुशियों से भर जाए.
नया साल आपको और आपके समस्त
परिवार को बहुत मुबारक हो.