ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये |
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये |
नए साल की शुभकामनाएं |
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
Naye Saal Ki Shubhkamnaye
ITs a new Year,
with new Fear...
TIme to take on new Chances...
And make new Advances...