नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नयानए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नयानए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंगनयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नयानए वर्ष हार्दिक बधाई
यारों नया साल शुरू होने वाला है,
कोई गलती,
गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो
.
टेंशन मत लेना,
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
Happy New Year
हो पूरी दिल की ख़्वाहिश आपकी
मिले खुशियों का जहां सारा
आप मांगो एक तारा,
ख़ुदा दे दे आसमां सारा |
हैप्पी न्यू ईयर 2018
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |