लड़की : शो गया मेरा शोना ? 😍
लड़का : हाँ 😏
लड़की : तो फिर reply कैसे किया मेरे शोने ने ?😘
लड़का : मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ.. बहूरानी सो जाओ अब 😏
Exam है कल तेरे शोने का …. अगर फेल हो गया ना तेरा शोना 😡 तो मैं तेरे शोने को इतना मारूँगा कि सोने लायक नहीं बचेगा…. समझी 😡 😡
लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ
फिर दे लात दे घूंसा
मीठी जुबान, अच्छी आदतें,
अच्छा व्यवहार और अच्छे लोग, हमेशा सम्मानित होते हैं।
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों
में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और
लोग मुझे आवारा समझते हैं
बड़ी सख्त इम्तिहान की घड़ी होती हैं,
सुबह-सुबह ठंड में नहाना बात बड़ी होती हैं…
Happy Winter Season