आदमी अपने घर में सिर्फ
दो कारणों से खुश होता है
जब बीबी नई हो
या
बीबी नहीं हो..!!!
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !
जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी
ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?
😁😁
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
Wife: How much do u love me...???Husband: 78.125%Wife: Why not 100%...??Husband: 28 % GST on luxurious items...!!