तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं
एक पल की भी जुदाई मुद्दत सी लगती हैं
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगे हैं
जिंदगी में हर पल तेरी जर्रूरत सी लगती है
वो शायद मतलब से मिलते हैं,
मुझे तो मिलने से मतलब है.!
समय और जिन्दगी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का
सदुपयोग सिखाती
है और..
समय हमें जिन्दगी
की कीमत सिखाता
है ।
शुभ प्रभात
लिखना था की खुश हूँ तेरेबिना पर आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।
बरस रहे बादल आँखे रो रहीतन्हाई हर बात कह रहीजाये तो कहा जायेहर ओर गम की हवा चल रहीबड़ा अजीब मंजर है इश्क कामर चुका मानस मगर साँस चल रही