उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या पसंद है तुम्हे
मैं बहुत देर तक देखता रहा उसे
बस ये सोचकर कि
खुद जवाब होकर उसने सवाल क्यूँ किया…!!
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल...
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
"एक बार एक आलू ने
भिंड़ी को फोन करके कहा
I Love U..! 💝💝
भिंड़ी को आयाबहुत गुस्सा ,
उसने आलू को बहुत
खरी खोटी सुनायी..!!!!😡😠😡
बोली .....
तुम इतने मोटे और सस्ते ,
मैं इतनी स्लिम और सेक्सी!👸
आलू का तो बस
दिल ही टूट गया..!!!! 💔💘 तब से ,
फिर आलू ने इतनी
सब्ज़ियाँ पटाई की ,💕💞💕💞
आप खुद देख सकते हो!
👉 आलू ~ गोबी 💓
👉 आलू ~ बेंगन 💓
👉 आलू ~ शिमला मिर्ची💓
👉 आलू ~ पालक💓
👉 आलू ~ मटर💓
👉 आलू ~ गाजर💓
👉 आलू ~ छोले💓
👉 आलू ~ मेथी,💓
👉 आलू ~ टमाटर 💓
.....और.....
भिंड़ी उस दिन से
आज तक भी अकेली है..!😔😔
Moral ~ जो ज्यादा Attitude दिखाता है ,
वह हमेशा अकेला हीरह जाता हैं..........
😜😜😂😂😆😆