चार चीजें इंसान को कभी
खुश नहीं रख सकती,
कार मोबाइल
टीवी और बीबी
क्योकि अक्सर इनके
latest model
दूसरों के पास होते है....!!
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂
एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया
मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे
अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...
ये वक्त की नजाकत हैबदलते दौर की मजबूरी है।लड़के को पराठेऔरलड़की को कराटेसिखाना बहुत जरूरी है।आत्म -निर्भर बनो.
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!पत्नी – क्यों ?पति – डॉक्टर ने कहा है कि..दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜