हम तो मुफ्त की सलाह दे कर बर्बाद हो गए;
अब तो आलम ऐसा है की मांगने पर भी खेरात नहीं देते…..
वादा करो पर निभाना सीखो
चाहत दिल में रखो पर जताना सीखो
यूं ही किसी को इंतजार ना करवाओ
अगर प्यार से sms करे तो जवाब देना सीखो
आँधियो से कह दो की "औकात" में रहे,इस हफ्ते में तीसरा "कच्छा" गायब हुआ है...!!!
आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाएं
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएं
हैप्पी होली
बीवी :- ये बन्दुक लेके दरवाजे पे क्यों खड़े हो..?
पति :- शेर का शिकार करने जा रहा हु..
बीवी :- तो जाते क्यों नहीं..?
पति :- बहार कुत्ता खड़ा हैं..!!
😂😂😂😂😂