चिराग कोई जलाओ की हो वजूद का एहसास,
इन अँधेरों में मेरा साया भी छोड़ गया मुझको !!!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
घर में Ladies, सभी प्रकार के Cooking शो देखती हैं....Chinese Food, Italian Foods...etc:फिर भी खाने में भिंडी, करेला और लौकी ही बनाएगी..
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था ।
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था ।!!