पप्पू ट्रेन से अपने गाँव जा रहा था
.टी टी: टिकट दिखाओ..पप्पू: गरीब है साहब!!!चटनी बासी रोटी खाते है...टी टी: टिकट दिखाओ?पप्पू: गरीब आदमी है साहब.. साग दाल रोटी खाते है..टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते है|पप्पू: बड़े आदमी तो साहब खाते होंगे..
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
माता-पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं, एक तो लड़का खाते पीते घर का हो दूसरा वह पीता खाता न हो
उस वक्त तो साला मेरा भेजा ही सटक गया..जब कचरे वाली ने कहा लाओ IPL त्योहार की बक्सीस,क्यों कि “ये है इंडिया का त्योहार “IPL Jokes
टीचर: इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है?
रोजाना मुर्गा बनाते हो
😝😝😝😝🤣🤣