लडको और लडकियो में भेदभाव स्कूलों से ही सिखाई जाती है,एक तो लडकियो को लडको से अलग बैठाएंगे औरलडको के लिए 4 डंडे और लडकियो के लिए 2 डंडे...
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.
लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।
😒😒😝😜😃
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
😝😜😃😛
पास होने से डर नहीं लगता साहेब..डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।-नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )