गुरुर किस बात का साहबआज मिट्टी के ऊपर तो कल मिट्टी के नीचे
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं
केवल उन्हीं का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।