मम्मी बोलीतू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है। मैं बोला..... नाचती तो लड़कियां है ।।हम तो "भोले" के भक्त है "पी" के तांडव करते है ।।
पप्पू-एक गंजे के सिर पर दो बाल थे दोनों में प्यार हो गया दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई.. . .
चंदू-क्यों . .
पप्पू-क्योंकि, बाल विवाह कानूनी अपराध है
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)
परेशानी का कोई पैमाना नही होता"साहब"..कुछ लोग तो यही सोचकर परेशान रहते हैये सामने वाला दिनभर मोबाइल में करता क्या है!
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀