पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगेप्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार हैमुझे उसे अस्पताल ले जाना हैप्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा होतुमने मुझे धोखा दियाप्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था नाकि मेरे घर एक मुसीबत है |
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हैप्पी न्यू ईयर 2018
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..