थोड़ी थोड़ी 'गुफतगू' करते रहिये सभी दोस्तों से..
'जाले' लग जाते है अक्सर बंद मकानों में..
एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।
बहोत अंदर तक जला देती है,वो शिकायतें जो बयाँ नही होती..
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें, वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता ..
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।