अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
I Love you Papa..
इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है
सूरज के सामने रात नहीं होती,सितारों से दिल की बात नहीं होती,जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करतेबुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करतेऔर हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिएजनवरी का इंतज़ार नहीं करते |