Kisine Ek Sant Se Pucha Ki,
Gussa Kya Hai..??
Bahot Khubsurat Jawab Mila,
“Kisiki Galti Ki Saza Khud Ko Dena..”
नीम के पेड़ को अगर दूध और घी से भी सींचा जाये
तो भी नीम का वृक्ष मीठा नहीं हो जाता,
उसी प्रकार दुष्ट व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे दो
वो अपनी दुष्टता नहीं त्यागता..
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।