जब जब आपके खास लोग दूर होने लगे तो समझ लीजिये उनकी जरूरते पूरी हो चुकी है|
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।
बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की
लिखना था की खुश हूँ तेरेबिना पर आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता
अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।