Kuch Ladkiya Itni Talented Hoti hai ki
Smile De De Kar Gol Gappe Wale ki
Ginti Bhula Deti Hai.
अगर तू Attitude दिखाएगा ना
तो मैं भी भाव नहीं दूँगी,
और अगर चान्स मारेगा ना
तो मैं ध्यान नहीं दूँगी!!
कोरोना वायरस चीन से आया
दूसरे नंबर का ऐसा वायरस है
जो ज्यादा और तेजी से फैला…
पहले नंबर पर
अभी भी TikTok है
घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है
तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो,
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
और
शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
"घोटाला" करके फँस गए हों !!!
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है