जब भी कोई शादीशुदा मुझे मेरे bday पर HBD HBD लिख कर भेजता है..तो मैं भी उनकी सालगिरह पर HA HA HA लिख कर भेज देता हु.HA = Happy Anniversary
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?
राहुल गांधी गुजरात दौरे पर एक किसान के घर गए
पर बहुत गर्मी होने के बाद राहुल ने पंखा का बटन नहीं दबाया
क्योंकि उन्होंने कही सुना था बटन कोई
भी दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिडियाघर मे :-
wow monkey is sleeping
don't Disturbe..
सरकारी स्कूल के बच्चे :-
देख कल्लू तेरा बाप सो रहा है..
मार पत्थर साले को ..
😄😄😄😄😄