जब भी कोई शादीशुदा मुझे मेरे bday पर HBD HBD लिख कर भेजता है..तो मैं भी उनकी सालगिरह पर HA HA HA लिख कर भेज देता हु.HA = Happy Anniversary
कमाल तेरे नखरे,
कमाल का तेरा स्टाइल है;
बात करने की तमीज नहीं,
और हाथ में मोबाइल है!!
😄😄😄😄😝😝
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !
मालिक: अभी तक तुझ से मच्छर नहीं मरे ?
मेरे कानों में गुनगुना रहे हैं |
नौकर: साहब, मैंने मच्छर मार दिए हैं,
ये तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा हो कर रो रहीं हैं |
जो लड़किया बोलती है की..मेरे पीछे बहोत लड़के घूमते है..उन लड़कियों को ये बात पता नही होती की..कम दाम की चीजो पे ज्यादा Customers attract होते है…!!