टीचर: बताओ 2+2 कितना हुआ?संता: 9.50टीचर: इतना तो पूरी दुनिया में कहीं नहीं हो सकता| तुम बताओ कैसे हुआ?संता: 2+2=4 जोड़ो तो फिर वैट +सर्विस टैक्स + उच्च शिक्षा टैक्स + स्वच्छ भारत टैक्स + कृषि कल्याण टैक्स, इतना सब जोड़कर 9.50 हो जायेगा मैडम|मेरा देश बदल रहा है ... महंगा हो रहा है..
Dear Parents,
14 फरवरी को कोई एक्स्ट्रा क्लास नहीं है सावधान रहें
मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना वरना जरा सी भी चुके तो मोहब्बत हो जायेगी...
रोज तारीख बदलती है,
रोज दिन बदलते हैं…
रोज अपनी उमर भी बदलती है…
रोज समय भी बदलता है…
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ बदलते हैं…
बस एक ही चीज है जो नहीं बदलती…
और वो हैं हम खुद और बस ईसी वजह से
हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है!!
बंता – तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
संता – कल में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक ले आया था ।
बंता – तो इसका आँख सूजने से क्या संबंध ?
संता – मेरी पत्नी का नाम तपस्या है,
लेकिन केकवाले ने गलती से लिख दिया.
हेप्पी बर्थ डे समस्या…