एक भाई ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया- "सावन को आने दो"पीछे से एक ट्रक ने ठोक दिया| ट्रक पर लिखा था- "आया सावन झूम के"
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
साला क्या समय चल रहा है
खाते हैं तो पचता नहीं
कमाते हैं तो बचता नहीं
ऐसा लगता है कि बटुए में नाथूराम गोडसे बैठा हैं
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देता है
😜😜😜😝😝
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..जब साईकल Carrier फिटींग करकेआयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..तो deptt से जवाब आया :Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!CAREER या STANDअगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,पढ़ने वाला गधा.बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:भेजने वाला गधा,पढ़ने वाला महान!!