अच्छे कर्म करते रहो चाहे कोई सम्मान करे या ना करे, क्योकि..सूर्य जब उदय होता है, तब करोड़ो लोग नींद में होते है फिर भी सूर्योदय होता है|
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है……..
वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं
बल्कि अपने छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है……!!
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया