आज मुझे एक लड़की का मैसेज आया..Girl: Hii...Boy: YesGirl: How r u?Boy: fineGirl: Where r u From?Boy: DelhiGirl: आप कितना पढ़े लिखे हो?Boy: तुम्हारे जितना..Girl: मेरे जितना क्या मतलब..?Boy:मैं भी बस इतनी इंग्लिश बोल कर सीधा हिंदी में शुरू हो जाता हु..
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा/
~~
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहर
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भरकर उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की बधाई
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।
डॉक्टर-कल रात को क्या खाया था..??लड़का-बर्गर, पिज़्ज़ा और कोक..डॉक्टर-देखो ये फेसबुक नही है सच बताओ...लड़का- जी लौकी....