एक बार एक पति ने भगवान से पूछा:
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।
काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया: 'मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे'
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
डॉक्टर: अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करोसंता: जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूँ!डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती!!
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,आ गले लग जा मेरे यार |
धागा एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने पर भी गाँठ पड़ ही जाती है
उसी तरह रिश्ते एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने में एक गाँठ बन ही जाती है