घोड़े का बच्चा पैदा होने के कुछ ही घंटों बाद चल और दौड़ सकता है.
क्या आप जानते है बतखों की तीन पलके होती है.
विश्व में अब तक कंगारुओं (Kangaroo) की कुल 4 प्रजातियां खोजी गई हैं. जिन्हें रेड कंगारू , अंतिलोपीन कंगारू, ईस्टर्न ग्रे और वेस्टर्न ग्रे के नाम से जाना जाता है.
हड़प्पा सभ्यता को भारतीय उपमहाद्वीप की प्रथम नगरीय सभ्यता माना जाता है.
दरियाई घोड़े को जल का घोड़ा भी कहा जाता है क्योंकि यह अपने जीवन का अधिकांश समय जल में रहकर बताता है.
बंदर नकल करने में माहिर होते है व् इंसानो की हूबहू नक़ल कर सकते है. और अक्सर आपने बंदरो को इंसानो की नक़ल करते देखा भी होगा.
एक स्वस्थ मेंढक का जीवन काल 10 से 12 वर्षों का होता है.
आपको जानकर हैरानी होगी बिलियो में मादा व् नर में कुछ अलग गुण पाए जाते है. जैसे मादा बिल्ली अपना दायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं जबकि नर बिल्ली बायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं.
वियतनाम के लोग कार की खरीदारी करने से ज्यादा ब्रांडेड बाइक की खरीदारी करना पसंद करते हैं आपको जानकर आश्चर्य होगा 2015 में सिर्फ तीन लाख पंजीकृत कारों की तुलना में 40 मिलियन पंजीकृत मोटरबाइक थे.
विज्ञानिको के अनुसार Snake चार पैर वाले सरीसृप के पूर्वज से विकसित हुए हैं लेकिन समय से साथ सांपो ने अपने पैर गवा दिए व् ये रेंगने वाले जीव बन कर उबरे.
ऋग्वेद के सातवें मंडल में वरुण देवता तथा नवाँ मंडल में सोम देवता का उल्लेख मिलता है.
कोयल जमींन पर नामात्र ही उतरती है और यह पेड़ों की टहनियों पर रहने वाला पक्षी है.
एक चमगादड़ एक घंटे में 600 खटमल का शिकार कर सकता है और यही नहीं यह जीव एक घंटे में 1500 छोटे किट मकोड़े भी खा सकता है.
दक्षिण कोरिया के पुरुषों को मेकअप करना बहुत पसंद है. वे साल में तकरीबन 900 मिलियन अमेरिकी डॉलर इस पर खर्च करते हैं और यह आंकड़ा दुनिया में पुरुषों द्वारा कुल उपयोग की जाने वाले मेकअप की कीमत का 25% है.