मुसीबत सब पर आती है . कोई बिखर जाता है . और कोई निखर जाता है।
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
स्वास्थ ही असली सोना हैं,जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.
स्वास्थ ही असली सोना हैं,
जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
I Love you Papa..
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..