सुनहरे रथ पे होके सवार
सूर्य देव ए हे आपके द्वार,
छठ पर्व की सुभकामनाएँ
मेरी और से करे स्वीकार
--Happy Chhath Puja--
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
जो बांधने से बंधे… और तोड़ने से टूट जाये…
उसका नाम है “बंधन”
जो अपने आप बन जाये… और जीवन भर ना टूटे…
उसका नाम है “संबंध”
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।