तुझे तकलीफ होगी ऐसा कुछ नही करेंगे..
जब भी तेरी याद सताऐगी
शायरी मे उसका जिक्र करेंगे!!
❤❤
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें!
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए!
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
मैंने अपने दिल
से पूछा की वादें और
यादें में क्या फर्क है,
जवाब मिला की वादें
इंसान तोड़ते है और
यादें इंसान को !!
मोहब्बत है मुझे
मेरे अकेलेपन से
ये सुकुन महफिलों में भी नहीं मिला..
किसी को किसी से मिलाती हैं यादें
दूरियों की दूरी मिटाती हैं यादें
किसी को होश में लाती हैं और
किसी को पागल बनाती हैं यादें