कुछ पल निकाल लिया करो मेरेलिए भी
दिल बहुत उदास रहता है
जब तुम से बात नहीं होती।
तुम्हारी ख़ुशी से ज्यादा और कुछ ना चाहेंगे,
जितनी भी हो ये ज़िंदगी सिर्फ साथ तेरा चाहेंगे..!
निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करोमोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे