जिंदगी भी कितनी अजीब हैं
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं।
छोटी सी पसंद है हमारी, एक तो
तुम और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना।
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।