किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते है दवा का नाम क्या है!
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर
तुम नज़र आते ही कम हो !!
जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की।
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें