सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे!
कभी तन्हाइयों में जब तुझे हम याद आयेंगे,
ये रात ढल रही होगी और सितारे झिलमिलाऐंगे!
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले….
वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी को!
सितारे खूब हुए टिमटिमा के डूब गए. ..
न चाँद का कोई सानी न चांदनी का जवाब!
बहुत दिन बाद छत से तारों को निहारता रहा,सारे गम भुलाकर बचपन का इश्क़ फरमाता रहा.