Sitare Shayari | सितारे शायरी Page: 2

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
New Sitare Shayari in Hindi

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये, 


कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने! 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best Sitare Shayari in Hindi

वो सितारा थी कि शबनम थी कि फूल,


इक सूरत थी अजब बस याद नहीं…!!

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
टूट कर एक तारा दूसरों के ख्वाब पूरी करता हैं,

टूट कर एक तारा दूसरों के ख्वाब पूरी करता हैं,
फिर भी तारों की कोई मिशाल नहीं देता हैं.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
रात है, चाँद है, संग चाँदनी सितारे भी फलक पे हैं!!

रात है, चाँद है, संग चाँदनी सितारे भी फलक पे हैं!!
बस एक नींद नहीं आँखों में, तेरी यादें पलक पे हैं!!

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
आसमां में सितारों को तलाशना चाहती हूं,

आसमां में सितारों को तलाशना चाहती हूं, 

गुमशुदा तारों में एक चेहरा तराशना चाहती हूं..

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
यूँ न कहो मैं तुम्हें अकेला छोड़ जा रही हूँ

यूँ न कहो मैं तुम्हें अकेला छोड़ जा रही हूँ

ये सितारे तुम्हें साथ दे जा रही हूँ,,