Sitare Shayari | सितारे शायरी Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
चाँद की चिट्ठी भूले से सितारे के पते पहुँची थी,

चाँद की चिट्ठी भूले से सितारे के पते पहुँची थी,
खुशियाँ पल दो पल ही सही वहाँ ठहरी थी,

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
आज फिर चाँद इतना उदास है,

आज फिर चाँद इतना उदास है,
आज फिर तारे सोने लगे हैं,
आज फिर तेरी दी हुई तन्हाई है,
आज फिर हम रोने लगे हैं,

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
आकाश में जब तारों की बारात आती है,

आकाश में जब तारों की बारात आती है,
तब खूबसूरत रात और सुंदर ख्वाब लाती है।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कम पड़ गये थे उम्मीद के सितारे आसमान

कम पड़ गये थे उम्मीद के सितारे आसमान में 

इसलिए हमने ज़मी रोशन कर दी अपने जहान में 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सितारा शाम आई तेरी यादों के सितारे

सितारा शाम आई तेरी यादों के सितारे निकले 

रंग ही गम के नही नक्श भी प्यारे निकले

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तारे भी हैरान हैं,  (टूटता तारा - शायरी)

आसमान वीरान है,
तारे भी हैरान हैं,
माफ़ कर दे मेरी चाँदनी,
देख तेरा चाँद कितना परेशान है।