खूबसूरती की तारीफ तो हर कोई करता है.कोई दिल की तारीफ भी करे तो मै जानू.
मै तुम्हारी तारीफ के किस्से रोज लिखता हूँ.तेरी खूबसूरती बताने के लिए.एक किताब लिखता हूँ.
चाँद से भी खुबसूरत हो तुम.मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम.
जो देखता हूँ उन्हें आंख भरकर,
सारी दुनिया ही खूबसूरत नजर आती हैं
न देखना कभी आईना भूल कर देखोतुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँइस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।