ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं !
तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों 🌹फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ.
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है.