ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे,
लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है ।
वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !
वक्त का खास होना जरूरी नही,
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है !
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था।
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
महंगी घड़ी खरीद रहे हो तो बता दुं जनाब,घड़ी वक्त बताती है बदलती नहीं।।
महंगी घड़ी खरीद रहे हो तो बता दुं जनाब,
घड़ी वक्त बताती है बदलती नहीं।।
उस वक्त इंतजार का आलम ना पूछिए,
जब कोई बार बार कहे आ रहा हूं में।।